अरवल – सीबीएसई के द्वारा जारी दशम् एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में पायस मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के दशम् के छात्र सतीश कुमार ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। रिषु कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, श्रेया कुमारी ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय, आर्यन राज एवं आदित्य कुमार सिन्हा ने 92.2 प्रतिशत अंक म लाकर विद्यालय में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे आशुतोष कश्यप ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर पंचम एवं आदित्य कुमार खत्री ने 91 प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया।
चांदनी कुमारी एवं आयुष कुमार ने 90.8 प्रतिशत अंक लाकर सप्तम् स्थान हासिल किया है। अजीत कुमार 90.6% प्रेरणा कुमारी 90.2% अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं तुलसी कुमारी 89.2 सुरज प्रकाश 89 सोनम कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी 88.8 गुड्डू कुमार 88.6 रिषि राज 88.2 आद्या धनराज घोष 87.2 रितिका सुहानी 86.2 मो० दिलशाद अख्तर 86.2अंकित कुमार 85.2 अंक प्राप्त किया। इसके अलावे 80 से 85 तक अंक वालों में लगभग 15 बच्चे शामिल हैं।
इसके अलावे बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी पायस मिशन के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। रिशु राज ने 88.4शुभम् सौरव 87.4 अंकुर प्रकाश 87.2 प्रत्युष श्रीकांत 84एवं स्मृति गुप्ता ने 79.8 अंक लाकर अपने विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।
मिडिया को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक राज कुमार बताया कि सबसे पहले मैं उन सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना देता हूँ जिनको अच्छे मार्क्स प्राप्त हुए। साथ ही मैं उन सभी अभिभावकों का आभारी भी हूँ, जिन्होंने हमारे विद्यालय पर अटूट विश्वास करते हुए अपने बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में कराया था। अपने सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है, तथा उनके अथक परिश्रम एवं लगन से पढ़ाने की जो शैली है।
उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की, और बताया कि हमने देश के कोने-कोने से उत्कृष्ट शिक्षकों की जो एक टीम बनाई है, आज उसी का नतीजा आप सबों के समक्ष प्रदर्शित हो रहा है। खासकर के पिछले वर्ष हमलोगों ने पटना में संचालित उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों से जो टीम हमने बुलाया था तथा यहाँ के बच्चों को हमने निशुल्क एक्ट्रा क्लास की व्यवस्था की थी, उसी का परिणाम हमारे बच्चों के प्रदर्शन में हमें देखने को मिला है। साथ ही निदेशक राज कुमार ने अरवल जिले के सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि भविष्य में पायस मिशन स्कूल इससे और बेहतर परिणाम लाने का शतत् प्रयास करेगा।
भईया जी की रिपोर्ट