अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में डॉ० भीम राव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को महादलित टोलो में लगाये गये शिविर में कुल 22 योजनाओं यथा राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता भत्ता, समाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका प्रबंधक को महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला संवाद कार्यक्रम ससमय प्रचार प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट