अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 25 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, राजस्व, मानदेय भुगतान, बासगीत पर्चा, भूमि संरक्षण विभाग, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, योजना विभाग, आईसीडीएस, विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। महेन्दिया थाना स्थित ग्राम रूपसागर बिगहा निवासी प्रभावती देवी द्वारा बताया गया कि मैं अनुसुचित जाति के गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है।
आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम ओड़ बिगहा ग्राम के ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि गाँव के ही कुछ लोग पईन किनारे अवैध कब्जा कर रखा है। जिला प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया गया है, जो अबैध कब्जा के कारण सड़क का निर्माण बाधित है। अबैध कब्जा से मुक्त करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व शाखा अरवल एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित नेयाज हुसैन बिगहा के ग्रामीण जनता द्वारा द्वारा बताया गया कि हमारे गाँव में कब्रिस्तान का घेराबंदी का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। कब्रिस्तान के नाम पर गैरमजरूआ एवं रैयती जमीन का भी घेराबंदी किया जा रहा है, कब्रिस्तान घेराबंदी रोकवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल एवं योजना पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार जाँच करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट