करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड उच्च विद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।मेले का दीप प्रज्जवलित कर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ प्रेम आनंद प्रसाद एवं एपीओ दिलीप कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण कुमार ने की। सीओ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका एक से बढ़कर एक टीएलएम इस प्रदर्शनी में लेकर आए है, जो यह दिखाता है कि प्रखंड के स्कूलों में बेहतर शिक्षा संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों के स्टॉल पर जाकर उनके टीएलएम के बारे में जानकारी प्राप्त की।इधर एपीओ शिक्षा विभाग ने कहा कि आज टीएलएम युक्त शिक्षण काफी जरूरी हो गया है।सभी शिक्षक बधाई के पात्र है। बीईओ ने अपने संबोधन में शिक्षकों से ओर बेहतर टीएलएम निर्माण की अपील की। इसके पूर्व बीपीएम शुभम कुमार एवं बीआरपी विकास कुमार ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं गिफ्ट बुक्के से स्वागत किया। इधर उच्च विद्यालय रामगढ़ के विद्वान शिक्षक शिक्षिकाओं की छः सदस्यीय टीम रंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, किरण कुमारी, अमिता पांडे, प्रतिमा कुमारी एवं सूर्य प्रकाश के द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं से उनके टीएलएम की प्रस्तुति सुनी गई एवं ताबड़तोड़ प्रश्न किए गए।
इस टीम में बेहतर तरीके से 40 प्रतिभागियों में टॉप फाइव का चयन किया। जिसमें मध्य विद्यालय चमडी की अनुराधा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय नागेश्वर बिगहा की पिंकी कुमारी की द्वितीय, रंजन कुमार को तृतीय,धनंजय कुमार को चतुर्थ एवं चंचल कुमार को पांचवीं रैंक प्रदान की गई। इधर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षक अरुण कुमार के द्वारा की गई व्यवस्था को मुक्तकंठ से सराहना की।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट