राजद नेता रामाशीष रंजन के परिवार के साथ पुलिस की करवाई निंदनीय – सुबोध यादव
अरवल -सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के राज्य सचिव सुबोध यादव ने बयान जारी कर पुलिसिया ज्यादती पर रोषपू्र्ण प्रतिक्रिया जताई है. अपने बयान में कहा कि अरवल पुलिस की शर्मनाक हरकत पर अविलंब कार्रवाई करे सरकार.किसी भी अभियुक्त के घर-परिवार के महिला, बच्चों और बुजुर्गो से अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.देश संविधान और कानून से चलेगा.पुलिस बिहार सरकार की एजेंसी है.उसे कानून की धज्जियां उड़ानें की छूट नहीं दी जा सकती है.बिहार को उत्तर प्रदेश बनने नहीं दिया जाएगा.
पुलिस जिस किसी भी मामले में राजद नेता पूर्व मुखिया रामाशीष रंजन के घर छापेमारी के लिए गई हो.कितना भी गंभीर आरोप क्यों न उनके उपर या अन्य किसी भी अभियुक्त के उपर लगा हो.पुलिस उनके घर की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो के साथ बदसलूकी और मारपीट नहीं कर सकती .इस मामले में वीडियो उपलब्ध है.जिसमें यह दिख रहा है रात के समय छापेमारी के दौरान पुरुष पुलिस अधिकारी उनकी वृद्ध माँ के साथ मारपीट कर रहा है,और बगल में दो, तीन महिला सिपाही भी खड़ी है.
सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार इस अमानवीय दमनात्मक पुलिसिया कृत्य पर आक्रोश व्यक्त करता है.लम्बे समय तक मुखिया रहे रामाशीष रंजन और उनके भाई वर्तमान मुखिया अभिषेक रंजन के परिजनों के साथ पुलिस इस तरह से पेश आती है,तो यह साबित है कि आमजनों के साथ रोज अनगिनत पुलिसिया ज्यादती होती है.जैसाकि इस मामले के संदर्भ में जानकारी मिल रही है.पैक्स चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ कोई बकझक या विवाद हुई भी हो तो उनके परिजनों के साथ इस तरह की कार्रवाई बेहद ग़लत है.नेताओं के साथ पुलिस की बहसें और तनाव पूर्ण झड़पें भी होती है.लेकिन पुलिस मुकदमे के आलोक में कानून सम्मत कार्रवाई करेगी ,न कि गुंडागर्दी करेगी.
राजद कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कर रही है क्रूरता- प्रवीण यादव
अरवल : राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन के घर पर पुलिस ने उनके बुजुर्ग माता को हथियार दिखाकर धमकाया और राइफल के वट से राजद कार्यकर्ताओं को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और अनेकों राजद कार्यकर्ताओ को केश में जानबूझकर फसाया जा रहा है।
जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है की पुलिस अधीक्षक किसी के इशारे पर जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील जनरल डायर वाली पुलिसिंग चला रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए की सता बदलती रहती है। राष्ट्रीय जनता दल का हर एक कार्यकर्ता पुलिस के क्रूरता से डरने वाला नहीं है। राजद के लोग सड़क से लेकर सदन तक इस मामले में लड़ाई जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं के साथ बर्ताव किया गया यह कहीं से उचित नहीं है। जनता राजद कार्यकर्ताओं को सर आंखों पर बैठाई हुई है यही कारण है कि पुलिस के दमनकारी नीति के बावजूद भी जनता ने उन्हें पैक्स अध्यक्ष चुना। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। जनता ने पुलिस को वोट से अपना जवाब दे दिया है। अब राजद कार्यकर्ता अपनी लड़ाई आगे जारी रखेंगे और जब तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक चरमबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा।।
तैयारी को लेकर स्वागत समिति के साथ बैठक
करपी,अरवल:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के 24 वे जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई। पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर एस एम सगीर की अध्यक्षता में पचकेसर गाँव में स्थित उनके आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिला सचिव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पैर टूटने के कारण मैं अपने घर पर ही जिला सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक बुलाया हूं। तैयारी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा पार्टी कोष के लिए जन सहयोग हेतु निर्णय लिया गया ।बैठक में पार्टी नेता उमेश ठाकुर, संजय भारती, विजय सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट