अरुणाचल प्रदेश मेंं एक बार फिर भाजपा का कमल खिल चुका है। यहां हुए 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए कुल 41 सीटें जीत चुकी है जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 2 सीटों पर काफी नजदीकी मुकाबला चल रहा है और वहां कुछ राउंड की काउंटिंग बाकी है। खबर है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां जश्न मनाना शुरू कर दिया है और राज्य के मौजूदा भाजपाई मुख्यमंत्री आज ही दोपहर बाद या शाम में राज्यपाल से मिलने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले हो रही मतगणना
पहले अरुणाचल और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग लोकसभा चुुनाव की काउंटिंग के साथ ही 4 जून को होने वाली थी। लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीखों में संशोधन कर अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा की काउंटिंग आज यानी 2 जून को कराने का फैसला किया। हालांकि दोनों ही राज्यों की लोकसभा सीटों की मतगणना 4 जून को ही होगी।
10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध खिल चुका है कमल
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 10 सीटों पर पहले ही भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। बाकी 50 सीटों में से 33 पर वह बड़े मार्जिन से आगे चल रही है। भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।