अलग ग्रेटर कूच बिहार राज्य की मांग को लेकर अररिया जिले के जोराई रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार की सुबह 6 बजे से ही आंदोलनकारियों ने ट्रेनें रोक दी। ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलनकारी आज सुबह अलीपुरद्वार रेल डिवीजन के जोराई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने रेल नाकाबंदी कर दी। इस कारण आज वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस को तो बुधवार के लिए रद ही घोषित कर दिया गया है, जबकि राजधानी, ब्रह्मपुत्र मेल और अन्य कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी—गुवाहाटी वंदे भारत और बोंगाईगांव—जलपाईगुड़ी वेदे भारत ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
अररिया के जोराई स्टेशन पर प्रदर्शन
बताया गया कि आज बुधवार की सुबह करीब 6 साढ़े छह बजे के करीब प्रदर्शनकारियों ने जोराई स्टेशन पर जुटान कर लिया और वहां वे प्रदर्शन करने लगे। सुबह 8 बजे तक करीब 5 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी स्टेशन पर जमा हो गए। इसके बाद उन्होंने अप और डउन सभी लाइनों को जाम कर दिया। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने अररिया प्रशासन के साथ बात कर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के 500 से अधिक जवानों की वहां तैनाती सुनिश्चित की। रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी रेल रोको आंदोलन की जानकारी दी गई जिसके बाद नए रूट से ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया गया।
अप व डाउन लाइन को किया ठप
ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन पिछले कई सालों से ग्रेटर कूचबिहार नाम से एक अलग राज्य बनाने की मांग कर रहा है। इसी मांग को लेकर आज रेल रोको प्रदर्शन किया गया। कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों को फकीराग्राम -गोलकगंज-न्यू कूचबिहार के वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन से प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए एनएफ रेलवे ने पर्याप्त संख्या में बसों और टाटा सूमो वाहनों की व्यवस्था भी की है।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
अप लाइन की ट्रेनें एनसीबी जीकेजे एफकेएम के माध्यम से परिवर्तित की गई हैं। इनमें 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल और 15959 अप कामरूप एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा बाकी ट्रेनों को एफकेएम-जीकेजे–एनसीबी के माध्यम से परिवर्तित
किया गया है। इनमें 20503 डाउन राजधानी एक्सप्रेस, 22449 डाउन गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22411 डाउन नाहरलागुन-आनंद विहार अरुणाचल एक्सप्रेस, 22503 डाउन विवेक एक्सप्रेस, 13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस और 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।