मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह आज रविवार को पैरोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आ गए। बाहर आते ही उन्होंने यह बयान देकर खलबली मचा दी कि ललन बाबू को साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से विजयी बनाना है। जेल से बाहर आत ही अनंत सिंह ने लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के कैंडिडेट ललन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हम जनता से मतलब रखेंगे। हमको जनता से मिलना है और ललन बाबू को साढ़े चार लाख से अधिक मतों से जितवाना है।
यूं तो सजायाफ्ता अनंत सिंह को बीमारी के नाम पर पैरोल दिया गया है, लेकिन इसके मूल में अब से 8 दिन बाद होने वाला मुंगेर लोकसभा सीट का चुनाव ही है। मुंगेर में 13 मई को वोटिंग है और यहां से जदयू नेता ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल मिला है। उनके जेल से बाहर निकलने की सूचना जैसे ही बाढ—मोकामा पहुंची, अनंत सिंह के समर्थकों के साथ ही जदयू कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। अनंत सिंह एके 47 रखने के आरोप में 10 वर्ष की कैद भुगत रहे हैं। अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद की विधायक हैं लेकिन वे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं।