भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च होने से पाकिस्तान बौखला गया है और एलओसी पर भारी गोलाबारी कर रहा है। इसबीच खबर है कि अब बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर ‘मिसाइल’ दागने की कोशिश की। भारत ने अमृतसर शहर पर किये गए पाकिस्तानी मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया है। सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल को अपने आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम से हवा में ही उड़ा दिया। अमृतसर के पास पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा गिरा है।
कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर, पुंछ में भारी गोलाबारी
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का ऐसा बदला लिया है, जिससे पूरा पाकिस्तान बेचैन हो उठा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। भारत ने इस हमले में स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट वेपन सिस्टम, गाइडेड बम किट और एक्सकैलिबर गोला-बारूद दागने वाली एम 777 होवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकाने पर सटीक हमला कर पाकिस्तानी में तबाही मचा दी।
पुंछ में भी गुरुद्वारे को बनाया निशाना, 3 सिखों की मौत
इधर भारत के एक्शन के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह पूरे एलओसी पर कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर, पुंछ में भारी गोलाबारी कर रहा है। खबर है कि पाकिस्तान की पुंछ और तंगधार में गोलाबारी से 15 नागरिकों की मौत हुई है। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में पुंछ स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पर भी हमला हुआ। इसमें तीन सिख श्रद्धालु–भाई अमरीक सिंह (रागी), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह की मौत हो गई। शिरोमणी अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा “यह हमला मानवता के खिलाफ है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की मांग करते हैं।” पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गुरुद्वारे जैसे पवित्र स्थलों को निशाना बनाना निंदनीय है और यह आम लोगों पर सीधा हमला है।