लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने चौथे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव RAHUL GANDHI VS. NARENDRA MODI का चुनाव है, यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है.
READ ALSO:http://VOTE FOR PM NARENDRA MODI
तेलंगाना के भोंगिर में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने अपने भाषण में महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने मुगलों के सामने लड़ाई लड़ी, उन महाराणा प्रताप का आज जन्मदिन है. मैं उन्हें प्रणाम करता हूं.
‘यह चुनाव – VOTE FOR DEVELOMPENT के लिए हैं
उन्होंने कहा, “इस बार का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी का चुनाव है. यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है. यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ, मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है.”
अमित शाह का बड़ा दावा तीन चरण के बाद 200 सीट के करीब पहुची BJP.
अमित शाह ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा, “सुन लो रेवंत रेड्डी इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है.”
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी, लेकिन PM NARENDRA MODI और केंद्रीय गृह मंत्री AMIT SHAH ने उन्हें यहां आने से रोक दिया. दोनों ने मस्क पर गुजरात में निवेश करने का दबाव बनाया था.