बिहार में एक के बाद एक रोज हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल आज गुरुवार को पारस अस्पताल में हुए मर्डर के बाद एडीजी कुंदन कृष्णन जब मीडिया के सामने आए तो अपराध के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में हाल के दिनों में कई हत्याकांडों को अंजाम दिया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अप्रैल, मई और जून माह में किसानों के पास कोई काम नहीं होता। ऐसे में हत्याएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखा गया है कि वर्षों से मई और जून में ज्यादा हत्याएं होती आई हैं। एडीजी द्वारा हत्याओं को किसानों से जोड़ने वाले इस बयान के बाद राजद ने उनके निकम्मेपर की बात करते हुए कहा कि एक बड़े पुलिस अधिकारी का ये बयान आम लोगों को निराश करने वाला है। रोज—रोज हो रही हत्याओं को किसानों से जोड़ना हास्यास्पद है।
डिप्टी सीएम ने बयान को गलत कहा, तेजस्वी गरम
इधर ADG कुंदन कृष्णन के बयान के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन आमने सामने हो गया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने ADG कुंदन कृष्णन के बयान पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि “कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है। उन्होंने कहा कि कोई किसान अपराधी नहीं होता। किसान हमारे अन्नदाता हैं, जो खेतों में दिन-रात मेहनत करते हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुंदन कृष्णान के बयान पर कहा कि अतार्किक बताते हुए कहा कि ऐसा तर्क हम पहली बार सुन रहे हैं। एडीजी के बयान से साफ है कि अब पुलिस खुद मान रही है कि अपराध बढ़ रहे हैं, और वो इसका दोष मौसम पर मढ़ रही है। एडीजी का बयान लाचारी को दर्शाता है, और ये साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य संभल नहीं रहा है।
बढ़ते क्राइम रेट पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने जो बेतुका बयान दिया, उसको लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है। कुंदन कृष्णन ने आज मीडिया से बढ़ते क्राइम रेट पर कहा कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास काम नहीं होता। इसीलिए इन महीनों में ज्यादा क्राइम होते हैं। ADG कुंदन कृष्णन ने इसके बाद कहा कि अन्य राज्यों में भी हत्याएं हो रही है। लेकिन बिहार में चुनाव का माहौल होने के कारण राजनीतिक दल और मीडिया इस पर ज्यादा फोकस कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है। कुंदन कृष्णन बिहार के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। वह 1994 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और नालंदा जिले के रहने वाले हैं।