झारखंड के साहिबगंज में आज मंगलवार की सुबह एक बड़े रेल हादसे में 3 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। घायल लोको पायलट ज़ितेंदर कुमार ने बताया कि मालगाड़ियों में हुई टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई, जिसे बुझाने का काम अभी भी जारी है। इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत
ये पूरी घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी। जबकि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदी थ्रू पास मालगाड़ी ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना तड़के 3.30 बजे की बताई जा रही है।
झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर के बाद एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। संभवत: इसी इंजन में सवार लोको पायलट आग में घिर गए और वे हादसे में जान गवां बैठे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हुई है। जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। ये जवान हादसे के बाद राहत कार्य के दौरान घायल हुए। जैसा कि बताया जा रहा है, टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के इंजन वाली बोगी में सात लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की तत्काल और एक की बाद में मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों को निकालकर बरहेट स्थित राजकीय हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।