बिहार सरकार राजधानी पटना स्थित PMCH अस्पताल में 4315 नए पदों पर बहाली करेगी। इसके लिए आज मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा परिवहन विभाग में लिपिक के 102 नए पदों के सृजन को भी हरी झंडी दी गई है। आज की कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूर किया गया। साथ ही अब राजधानी के मशहूर जू संजय गांधी जैविक उद्यान में पहले की तरह फिर से आम लोग टॉय ट्रेन का मजा ले सकेंगे। इसके लिए भी सरकार ने कुल 988.6 लाख रूपए मंजूर किये।
परिवहन विभाग में 102 लिपिकों की भर्ती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में सरकार ने पीएमसीएच में नए पदों पर बहाली के साथ ही संस्थान के कुल 29 अनुपयोगी पदों को खत्म करने की भी इजाजत दी। अवैध बालू खनन को रोकने के लिए सरकार ने इसके बारे में सूचना देने वालों को 10 हजार और 5 हजार नकद पुरस्कार देने को भी स्वीकृति प्रदान की। ऐसा करने वालों के नाम और पते गुप्त रखे जायेंगे।
टेंडर में बिहारी कंपनियों को प्राथमिकता
आज की कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने अपनी खरीद नीति में भी बड़ा बदलाव किया। इसके तहत अब सरकार द्वारा जारी टेंडरों में बिहारी कंपनियों को प्राथमिकता देने की नीति अपनाने को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही उद्योग विभाग की ओर से हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 610 पदों को समाप्त कर दिया गया है।