बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहला ड्रीम प्रोजेक्ट बाढ़ एनटीपीसी अब काफी प्रगति पर है। यह एनटीपीसी परियोजना बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत में अपनी महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। परियोजना के कार्यकारी निदेशक जी० श्रीनिवासन के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में बाढ़ एनटीपीसी में स्टेज-1 की तीसरी इकाई का सफल ट्रायल ऑपरेशन पूरा कर लिया है।
बीते 05 जून को शाम 05:30 बजे पर एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संयंत्र की 660 मेगावाट की इस इकाई का लगातार 72 घंटे तक पूर्ण लोड चलाकर ट्रायल ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और संयंत्र के सफल ट्रायल ऑपरेशन के बाद जल्द ही वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा तथा इस यूनिट से बिहार को 370 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इस सफल ट्रायल ऑपरेशन के तहत संयंत्र को लगातार 72 घंटे तक पूर्ण लोड पर चलाया गया,जिससे कि संयंत्र के अन्य सभी पहलू लगातार सही तरीके से काम कर रहे हैं, इसे सुनिश्चित किया जा सके।
बाढ़ परियोजना के चरण-1 (3×660 मेगावॉट) की दो ईकाइयां और पीछले चरण- 02 की (2×660 मेगावॉट) की दो इकाइयाँ पहले ही बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन कर रही हैं। एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी परियोजना से बिहार, झारखंड, सिक्किम, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।वर्तमान में बिहार को स्टेज- 01 और स्टेज- 02 से 1955 मेगावॉट बिजली मिल रही है और इस यूनिट के वाणिज्यिक प्रचालन में आने से बिहार को अतिरिक्त 370 मेगावॉट बिजली मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी बिहार को अपने विभिन्न संयंत्रों के माध्यम से 6726 मेगावाट से भी अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है।गौरतलब है कि वर्तमान में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-01 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट और स्टेज-02 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट यानि कुल 2640 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है और अब आने वाले कुछ दिनों में इस परियोजना से पूरी क्षमता अर्थात 3,300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा।
इस दौरान एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक जी० श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं फ्यूल मैनेजमेंट) ए०के० रजा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) सुरजीत बहादुर सिंह और बाढ़ एनटीपीसी की टीम सहित अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सीएम नीतीश के अथक प्रयास से निवर्तमान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पी० आर० कुमार मंगलम के सौजन्य से बाढ़ एनटीपीसी परियोजना का शिलान्यास 06 मार्च 1999 को निवर्तमान प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी द्वारा एनटीपीसी के स्थापनाकाल के निवर्तमान महाप्रबंधक एम० ए० ए० परवेज के कुशल प्रबंधन में काफी धूमधाम से किया गया।
निवर्तमान महाप्रबंधक आर० एस० सिंह एवं निवर्तमान महाप्रबंधक के०एस०गरब्याल के कार्यकाल में बाढ़ एनटीपीसी अपनी प्रगति की ओर अग्रसर हुई।हालांकि बाढ़ एनटीपीसी की स्थापनाकाल से अब तक यहां कार्यरत सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के अथक और कुशल परिश्रम से परियोजना के बिजली उत्पादन क्षमता की लक्ष्य तक पहुंचाने में सार्थक प्रयास किया है।सच है कि हम निःस्वार्थ निष्ठापूर्वक बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के स्थापनाकाल से ही विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के माध्यम से अब तक सच्ची सेवा करते आ रहे हैं जो स्थापनाकाल से एनटीपीसी के फाइलों में भी है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट