नीतीश सरकार ने आज गुरुवार की दोपहर बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने का तबादला किया। गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से ओर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के कुल 101 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से अधिकांश डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है। कुछ डीएसपी की तैनाती स्पेशल टास्क फोर्स में की गई है तो कुछ डीएसपी की पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है। बताया जा रहा है कि वैसे अधिकारी जो इंस्पेक्टर पद से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे, उन्हें मुख्यालय में रखा गया था। गुरुवार दोपहर सभी डीएसपी में प्रमोशन पाने वाले को 101 डीएसपी की पोस्टिंग कर दी गई है।
गृह विभाग से अधिसूचना जारी
गृह विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार इस तबादले में राज्य की राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों के DSP भी प्रभावित हुए हैं। यह कदम पुलिस सेवा में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी तबादला किए गए अधिकारियों को उनकी नई नियुक्ति स्थलों पर तैनात किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कदम से पुलिस के कार्यों में बेहतर समन्वय और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
इन-इन डीएसपी के हुए तबादले
मदन प्रसाद सिंह (रोहतास) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में प्रभार दिया गया है। इसी तरह अनिमेश कुमार सिंह (नालंदा) को अपराध अनुसंधान विभाग पटना में पुलिस उपाधीक्षक पद पद पर नियुक्त किया गया है। सोना प्रसाद सिंह (रोहतास) को बिहार की विशेष शाखा पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भेजा गया है। इसके अलावा, गौरीशंकर गुप्ता (सीतामढ़ी) और मो० इमानुल्लाह (पूर्वी चम्पारण) को भी विशेष सशस्त्र पुलिस और अपराध अनुसंधान विभाग में कार्यभार दिया गया है। कुल 101 डीएसपी को इधर से उधर किया गया है। अनिरूद्ध प्रसाद (पूर्वी चम्पारण) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर स्थित डीआईजी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।