नवादा : जिले में अपराध व अपराधी बेलगाम हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं घटनाएं हो रही है बावजूद पुलिस खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है जहां तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समाय ढिबरी गांव के रामचंद्र रविदास का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार 12 जुलाई की देर रात दोस्त से मिलकर आने की बात बता घर से निकला जो वापस लौट कर नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। थक-हार कर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार देर शाम कुंभी गांव के आहर में युवक का शव होने की सूचना पुलिस को मिली। परिजनों को साथ लेकर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब उसकी पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई।
मृतक के भाई ने बताया कि वह पिछले दो सालों से बगल के गांव के किसी लड़की से बात करता था। पूछताछ करने पर किसी को कोई जानकारी नहीं दे रहा था। बरामद शव पर मारपीट के निशान मिले हैं। पहचान छिपाने के लिए शव पर केमिकल डाल कर चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया है। समझा जाता है कि हत्या के पिछे प्रेम प्रसंग है।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट