कांग्रेस पार्टी ने आज चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पक्षपात कर रहा है। पार्टी की ओर से कहा गया कि बिहार के समस्तीपुर में चुनावी दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। जबकि भाजपा नीत एनडीए के नेताओं को चुनाव के दौरान स्वतंत्र और बेरोकटोक घूमने की आजादी दी गई है।
खड़गे के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में हुई चुनावी सभाओं के एक दिन बाद बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने आज रविवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो मैसेज जारी कर चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। अपने वीडियो में उन्होंने दावा किया कि चंद दिन पहले केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। अब बिहार के समस्तीपुर में चुनावी रैली में पहुंचे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खुद हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर के चारों ओर पुलिसकर्मी और अधिकारी दिखाई देते हैं।