Patna : 7 मई को होना चुनाव है और इसको लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार कल यानी रविवार को थम जाएगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होने वाला है। इस चरण में अधिकतर पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। वहीं तीसरे चरण के मतदान में बिहार के कुल 54 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं इस तपती धूप के बावजूद 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे।
7 मई को पांच सीटों पर होगा मतदान
अबतक सूबे के अंदर पहले और दुसरे चरण की वोटिंग को मिलाकर 40 सीटों में से नौ सीटों पर मतदान करवा दिए गए हैं और तीसरे चरण में 7 मई को पांच सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। 13 चलंत मतदान केंद्र हैं। इनमें झंझारपुर में 2037 सुपौल में 1895 अररिया में 2004 मधेपुरा में 2047 और खगड़िया में 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट