बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे फेज की वोटिंग के बीच अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह पटना में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। ललन सिंह के घर से निकलने के बाद सीएम जेडीयू दफ्तर जा पहुंचे। सूत्रों के अनुसार वहां उन्होंने चुनाव के बाद की स्थिति को लेकर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच जेडीयू में तेज हुई इस हलचल को चुनाव बाद उभरने वाली राजनीति तस्वीर के लिए पहले से की जा रही तैयारी के तौर पर माना जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच सीएम नीतीश कुमार अचानक अपने आवास से निकले। सबसे पहले नीतीश कुमार अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। नीतीश कुमार द्वार इस तरह अचानक ललन सिंह के घर जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। मंगलवार सुबह नीतीश कुमार की गाड़ी जब एक अणे मार्ग से निकली तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि सीएम वोटिंग के दिन कहां जा रहे हैं। अचानक सीएम की गाड़ी ललन सिंह के आवास के अंदर दाखिल हुई। वहां बंद कमरे में नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी ललन सिंह से लंबी बातचीत की।
बताया जाता है कि यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है, क्योंकि दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग चल रही है। ललन सिंह जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं और वह पार्टी बनने के समय से ही नीतीश कुमार के साथ हैं। ऐसे में वोटिंग के दिन दोनों नेताओं की मुलाकात बेहद खास है। सीएम नीतीश करीब 15 से 20 मिनट तक ललन सिंह के आवास पर रुके। इसके बाद वे वहां से निकलकर सीधे पार्टी दफ्तर जा पहुंचे। वहां भी कुछ देर तक जायजा लेने के बाद वे वहां से निकल गए। सूत्र बता रहे हैं कि जदयू में वोटिंग के बाद की परिस्थितियों पर कल ही से सक्रियता बढ़ी हुई है। कल भी मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। 14 नवंबर को बिहार चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। चुनाव रिजल्ट आने के बाद राज्य में क्या स्थिति—परिस्थितियां बनेंगी, इसपर जदयू काफी फूंक—फूंक कर कदम उठाना चाह रही है।