बाढ़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ०त्यागराजन एस०एम०एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के०शर्मा,पटना द्वारा आज बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र का सघन दौरा किया गया तथा अधिकारिद्वय द्वारा मोकामा, बाढ़ एवं बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियों की गंभीरता से समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ०त्यागराजन एस० एम० एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार आदर्श चुनाव आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त तथा पारदर्शीता से सदभावपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का आवश्यक निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस० एम० एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा, पटना ने बाढ़ अनुमंडल के राणा बिगहा पंचायत स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों, फ्लाईंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि इंसिडेंट-फ्री चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सुदृढ़ तैयारी करें। पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधि विधि-व्यवस्था को बारीकियों को समझाते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदाधिकारियों को न केवल निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि निष्पक्ष दिखना भी चाहिए तथा उनकी कार्यशैली एवं गतिविधि में यह परिलक्षित भी होना चाहिए।
बैठक में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण, कम्युनिकेशन प्लान,मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था, वेबकास्टिंग, अर्द्धसैनिक बल, एरिया डोमिनेशन, मतगणना की तैयारियाँ सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है तथा अधिकारीगण सम्पति विरूपण की घटनाओं पर पैनी नजर रखें और मतदाताओं को प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को विफल करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार,खर्चा,रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु के रूप में वितरण या अवैध शस्त्रों,गोला बारूद,शराब,असामाजिक तत्वों आदि पर पैनी नजर रखने के साथ हीअसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने कहा कि भेद्य मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने मतदाताओं से भी दिनांक – 06 नवंबर 2025 को निर्भय एवं स्वतंत्र रूप से अपना वोट अवश्य डालने का आह्वान किया।
उन्होनें मतदाताओं के नाम एक संदेश में मतदाताओं से अपील किया कि बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लें।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन-मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने “समृद्ध लोकतंत्र” को एक नया आयाम दे सकते है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन उत्सवी माहौल एवं मित्रतापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, साईनेज, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोषिक देना या लेना दंडनीय है और ऐसी सभी गतिविधियों पर फ्लाईंग स्कावयड,वीडियो सर्विलांस टीम सहित सम्पूर्ण तंत्र पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना वोटर हेल्पलाईन नंबर -1950 पर सूचना दी जा सकती है और प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव एक महापर्व है और स्वच्छ मतदान से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं तथा संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि छह नवम्बर को अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें। इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अभिषेक सिंह सहित अनेकों पदाधिकारी तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट