बाढ़ : पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा मिशन के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह मंटू ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार से मुलाकात कर उन्हें बूके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्य हेतु ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को क्षेत्रीय विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक लिखित आवेदन भी दिया।
वहीं, राष्ट्र सेवा मिशन के संस्थापक सह बिहार भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज के द्वारा राष्ट्र सेवा मिशन के जिलाध्यक्ष सह चर्चित समाजसेवी घनश्याम सिंह “मंटू” को पटना के बापू सभागार परिसर में पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी स्वाती सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट