लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नतीजों को लेकर कई पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के अनुमान
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नतीजों को लेकर कई पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताए. ऐसे जानकारों में स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव भी हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद उन्होंने आम चुनाव को लेकर बड़े प्रेडिक्शन किए हैं. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया है:
बीजेपी को आम चुनाव 2024 में लगभग 50 सीटों का नुकसान
बीजेपी को आम चुनाव 2024 में लगभग 50 सीटों का नुकसान हो सकता है.योगेंद्र यादव मानते हैं कि बीजेपी की सीटें 250 के आस-पास या फिर इससे भी कम हो सकती हैं. ‘अंडरकरंट’ के चलते यह आंकड़ा 230 भी हो सकता है.वाही योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस 2019 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी. वह 90 से 100 सीटें जीत सकती है.
हरियाणा के रेवाड़ी जिला में सहारनवास गांव के रहने वाले और स्वराज इंडिया से जुड़े योगेंद्र यादव बोले, “कांग्रेस इस बार 120 सीटों के पार भी जा सकती हैं.
read also:https://swatvasamachar.com/news/gold-smuggling-shashi-tharur-pa/