मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में मौसम करवट ले सकता है। पटना समेत बिहार के 25 जिलों में मौसम बदलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन सभी 25 जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 7 मई तक बिहार में 50 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
जिन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलों अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना समेत सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, शेखपुरा जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा और बेगूसराय शामिल हैं। आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोतरी होने के कारण बिहार के मौसम पर काफी प्रभाव पड़ा है।इस वजह से बिहार में आने वाली 7 मई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 5 मई तक बिहार में कई स्थानों पर मेघगर्जन, भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना है।
मौसम विभाग ने किसानों और गांव में रहने वाले लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने को कहा है। उन्हें सलाह दी गई है कि वे खुले में काम न करें। ऐसा करने से वे बारिश, आंधी और बिजली गिरने से बच सकते हैं। गुरुवार को बिहार के कई इलाकों में मौसम का असर दिखाई दिया। पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद और भागलपुर में तेज बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे। मुंगेर में आंधी और बारिश के कारण एक राजनीतिक कार्यक्रम का पंडाल गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मई के बाद बारिश कम हो जाएगी। इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। लोगों को मौसम के अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है। इससे वे किसी भी आपदा से बच सकते हैं।