बिहार में कुछ भी अजब-गजब हो सकता है। मोबाइल के इस हाईटेक युग में एक रांग नंबर ने जमुई और छपरा का ऐसा टांका भिड़ाया कि दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने—अपने पति और बाल—बच्चों को छोड आपस में ही शादी रचा ली। हालांकि दोनों ने अपने बीच हुई शादी की बात भी घरवालों को नहीं बताई। खास बात यह कि महिलाओं के बीच ईश्क का यह टांका तो 7 साल पहले रांग नंबर ने भिड़ाया, लेकिन इसकी पोल अब जाकर तब खुली जब दोनों ने भागने का प्लान बनाया। लेकिन तभी इनकी पोल खुल गई और मामला पुलिस में जा पहुंचा।
जमुई और छपरा की रहने वाली हैं दोनों ब्याहताएं
एकदूसरे के प्यार में पागल एक ब्याहता जमुई टाउन थानाक्षेत्र के लखापुर गांव की कोमल कुमारी
है, जबकि दूसरी छपरा की बभनगांव निवासी सोनी कुमारी है। दोनों के बीच सात साल पहले गलत नंबर से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगीं। इसी बीच कोमल की शादी लखीसराय के इंदुपुर गांव निवासी गोपाल सिंह से हो गई। उसे दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी है। वहीं सोनी की शादी 2020 में पटना निवासी पंकज कुमार से हुई और उसको भी एक बेटा है।
बच्चों और पति को छोड़ भागने का प्लान चौपट
जानकारी के अनुसार सात साल तक दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करती रहीं। 2023 में उन्होंने आपस में छुप—छुपाकर शादी भी कर ली। इस दौरान दोनों अपने-अपने पति और बच्चों को धोखा देती रहीं। आखिर जमुई की कोमल की हरकतों पर उसके घरवालों को संदेह होने लगा और एक दिन उसके और सोनी के संबंधों की पोल खुल गई। इसके बाद उन्होंने उसपर नजर रखनी शुरू कर दी। इसीबीच घरवालों को कोमल के छपरा की सोनी के साथ भागने की भनक लगी। कोमल ने सोनी को छपरा से बुला लिया था और दोनों भागने की तैयारी करने लगीं। तभी कोमल की बहन को उनकी योजना का पता चला और उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।