मोतिहारी में घर में अकेली सो रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। महिला को गोली देर रात एक से दो बजे के आसपास मारी गई है, जबकि इसकी सूचना ग्रामीणों को आज बुधवार को अहले सुबह छह से सात बजे के बीच लगी। मौके पर पहुंचकर पुलिस तहकीकात कर रही है। घटना मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमोइया मोड़ के समीप स्थित एक घर की है। यहां अपराधियों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि महिला अकेले ही अपने घर में रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अनुसंधान शुरू कर दिया है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला की पहचान चंदा देवी, पति उमाशंकर प्रसाद के रूप में की गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों को पहले से ही इसकी भनक थी कि महिला घर में अकेले रहती है। सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को हुई, तो तुरकौलिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले के जांच में जुट गई है। मृतक महिला की उम्र 55 वर्ष के आसपास बताई जाती है। इस वारदात के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग इस कांड को लेकर तरह—तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।
वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मृतिका की उम्र 50-55 वर्ष की है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा घर पर नहीं था। महिला की पति मिल पर सोने गया था। इसका छोटा बेटा अपने 4 दोस्त के साथ मेला देखकर 12.00 बजे रात के आया, तो अपने दोस्त के घर डेढ़ घंटा रुका। वहां से अपने घर जाने की बात कह रहा था। मृतिका का छोटा बेटा संदिग्ध लग रहा है। वहीं, इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। किसी नजदीकी के द्वारा ही घटना घटित लग रही है। पूरे मामले को एसडीपीओ देख रहे हैं, शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।