मुजफ्फरपुर से अंधे प्यार की ऐसी खौफनाक दास्तां सामने आई है जिसमें एक युवती ने अपने ही जीजा को पाने के लिए सगे भाई का मर्डर कर दिया। युवती का भाई उसके अवैध रिश्ते के बीच कांटा बन अपनी बड़ी बहन की जिंदगी खराब न करने की दुहाई दे रहा था। लेकिन जीजा के प्यार का उस युवती ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपने ही भाई को परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। हत्या के बाद युवती और परिजन उसका शव जला रहे थे, कि पुलिस ने श्मशान से अधजले शव को जब्त किया और कलयुगी बहन को गिरफ्तार कर लिया।
मामला कांटी थाना थेत्र के अकुराहा गांव का है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को इस कांड की सूचना दी जिसपर त्वरित कार्रवाई की गई। श्मशान और घर जहां हत्या की गई, वहां से पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए और इनके आधार पर हत्या की आरोपी बहन कोमल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार श्मशान घाट से शव के कुछ अवशेष बरामद करने के बाद पुलिस जांच करती हुई मृतक युवक के बहन के घर पर पहुंची तो टीम ने देखा कि घर की अच्छे से सफाई की गई है। बावजूद इसके टीम को वहां से कुछ खून के छींटे और लोहे का एक रॉड बरामद हुआ। साथ ही मृतक युवक के शरीर के कुछ अवशेष भी टीम ने वहां से प्राप्त किया। इसके बाद मृतक की बहन कोमल कुमारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।