बेगूसराय के बखरी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे बचा लिया। लोको पायलट ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बावजूद भी महिला ट्रेन के नीचे चली गई। इसके बाद ट्रेन रुक गई और महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, यह पूरा मामला बेगूसराय के सलौना रेलवे स्टेशन का है, जहां सुबह एक महिला आत्महत्या करने की नियत से ट्रेन के आगे कूद गई थी। महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला के हाथ में आधार कार्ड था, जिसमें उसकी पहचान हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब छह बजे की है जब सलौना स्टेशन से ट्रेन समस्तीपुर की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन सलौना ढाला के पास पहुंची, एक महिला अचानक रेलवे पटरी पर जाकर लेट गई। ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस महिला पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत ट्रेन की गति धीमी कर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। हालांकि महिला आंशिक रूप से घायल हो गई, लेकिन उसकी जान बचा ली गई। महिला द्वारा आत्महत्या करने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला गया। इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं। बाद में महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई। उसके अनुसार वह शकरपुरा वार्ड-20 निवासी घूरन चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी (55) है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सरस्वती देवी मानसिक तनाव में थीं और आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटी थीं। इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन का इंजन महिला के ऊपर से गुजरते हुए दिखाई देता है, लेकिन समय पर ब्रेक लगने से उसकी जान बच जाती है। इस वीडियो को देखकर लोग लोको पायलट की सतर्कता और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं।