गोपालगंज में देवर के प्यार में पागल एक महिला ने अपने पति की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक ध्रुव कुमार पंजाब में नौकरी करता था और दो दिन पहले ही अपने घर आया था। इस दौरान उसे अपनी पत्नी और भाई के बीच अफेयर के बारे में पता चल गया। सच सामने आने पर ध्रुव की पत्नी किरण देवी ने अपने ही चचेरे देवर विकेश कुमार के साथ मिलकर ध्रुव की हत्या कर दी। घटना गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला कटहरी बारी गांव का ध्रुव कुमार कुछ दिन पहले ही पंजाब से लौटकर अपने घर आया था। इसी दौरान रात को घर में सोते समय ध्रुव कुमार की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि ध्रुव की पत्नी का अपने ही चचेरे देवर विकेश कुमार के साथ दो साल से प्रेम संबंध था। कई बार दोनों को ध्रुव कुमार और परिजनों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे।
एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रात के करीब 11 बजे ध्रुव कुमार की सोते समय नींद में ही हत्या कर दी गई। बताया गया कि रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपित विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था जिसके बाद ध्रुव ने अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुव की हत्या की योजना बनाई और तलवार से काटकर उसकी हत्या तब कर दी जब वह सो रहा था। जांच के बाद पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के आशिक विकेश को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए आशिक के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था।