मुजफ्फरपुर में पिछले हफ्ते हुई रोजगार सेवक मो. मुमताज की हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सबा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सबा परवीन ने यह बात स्वीकार की है कि पहले उसने पति पर हथौड़ा से हमला कर उसे बेहोश किया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर और मोबाइल समेत अन्य सामान घर के पीछे जंगल में छिपा दिया। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस की पूछताछ में उसने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
बच्चों पूछताछ में मिले अहम सुराग
दरअसल इस पेचीदा हत्याकांड में पुलिस को तब अहम सुराग हाथ लगा जब उसने बच्चों से पूछताछ की। बच्चों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को रोजगार सेवक की पत्नी पर शक हुआ और कड़ी पूछताछ में उसने सच कबूल लिया। परवीन ने पुलिस को बताया कि उसने हथौड़े से हमला कर पति को बेहोश किया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसका कहना है कि दूसरी महिला से प्रेम संबंध के चलते वह अपने पति मुमताज से बेहद खफा थी और इसी से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।
जंगल में फेंका सीसीटीवी DVR और फोन
पुलिस ने सबा परवीन की निशानदेही पर पिछवाड़े स्थित जंगल से घर में लगे CCTV का DVR और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। हत्या के बाद उसने ये सभी सामान घर के पीछे जंगल में फेंक दिया था। मोम्मद मुमताज की हत्या पिछले हफ्ते सात जुलाई को हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस केस में अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही थी। लेकिन इसी बीच बच्चों से ही पुलिस को सुराग मिल गया और कांड का खुलासा हो गया।