वीआईपी प्रमुख और सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के पिता की जिस निर्मम तरीके से उनके घर में ही हत्या कर दी गई, उससे पुलिस भी हैरान है। उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। गांववालों ने बताया कि हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि पेट से आंतें और चेहरे से आंखें बाहर आ गईं। गांव वाले यह भी बताते हैं कि इस घर के पास में ही मुकेश सहनी का एक आलीशान बंगला भी है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर सन आफ मल्लाह के पिता इस पैतृक और जर्जर ईंट वाले घर में और वह भी अकेले क्यों रह रहे थे।
पुलिस सभी एंगल खंगाल रही, प्रत्यक्षदर्शियों ने ये कहा…
मौके से एफएसएल कर्मियों और मीडिया द्वारा ली गई तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि जीतन सहनी पर चाकू से कई बार हमला किया गया है। पुलिस की तरफ से हत्या के कारणों और तरीके पर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन लगता है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी जिस कमरे में सो रहे थे, वहीं उन पर हमला किया गया। कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। यह मुकेश सहनी का पैतृक आवास है। लेकिन सहनी के पिता आलीशान घर को छोड़कर ईंट के जर्जर घर में अकेले ही रहते थे। यह बात थोड़ी अटपटी लग रही है। यही कारण है कि पुलिस घटना को लेकर किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है।
परिजनों और गांव वालों ने क्या बताया
ईंट वाले जर्जर पैतृक घर में मुकेश सहनी के पिता अकेले ही रहते थे। यहां पास में ही मुकेश सहनी का बंगला है, लेकिन पिता उसमें नहीं रहते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीतन सहनी बहुत सहज और सामाजिक व्यक्ति थे। उन्हें अपनी पारिवारिक विरासत से बहुत लगाव था। शायद इसी वजह से वे पुराने घर में ही रहना पसंद करते थे। परिजनों ने बताया कि रात में 11 बजे उन लोगों की उनसे बात हुई थी। जब सुबह उन्होंने गेट नहीं खोला तो वे लोग घर से पीछवाड़े गए। वहां उन्होंने देखा तो पता चला कि दरवाजा टूटा हुआ था। जब लोगों ने अंदर झांका तो देखा की अलमारी भी टूटी हुई थी और जीतन सहनी क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर पड़े हुए थे।
परिवार में कौन-कौन और कितने सदस्य
वीआईपी नेता मुकेश सहनी की मां नहीं हैं। उनका निधन 8 वर्ष पहले ही हो चुका है। परिवार में पिता जीतन सहनी के 2 बेटे हैं। मुकेश सहनी और संतोष सहनी। दोनों बेटे बाहर मुंबई मेंं रहते हैं। जीतन सहनी गांव स्थित पुराने पैतृक घर में अकेले रहते थे। जीतन सहनी की एक बेटी रिकूं सहनी भी है। रिंकू सहनी की शादी हो चुकी है। इसके अलावा गांव में उनके पड़ोस में कुछ दूर के सगोत्री भी रहते हैं। फिलहाल इस सनसनीखेज हत्याकांड के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।