बिहार के कई जिलों में बुधवार को ठनका और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। पटना मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी पटना में आज बादल छाये रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। बुधवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधुबनी, गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी रहने के आसार हैं। वहीं अगले तीन घंटे तक मेघ गर्जन, वज्रपात और हवा के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान लोगों को खुले में या पेड़ों के नीचे जाने से मना किया गया है ताकि वे वज्रपात की चपेट में न आएं।
पटना समेत कई जिलों में आज बुधवार की सुबह धूप नहीं निकली। सुबह साढ़े सात बजे के बाद ग्रामीण इलाकों में बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस, गया का 37.5 डिग्री, भागलपुर का 36.6 डिग्री, पूर्णिया का 34 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 33 डिग्री, बक्सर का 38.1 डिग्री, औरंगाबाद का 38.4 डिग्री, मधुबनी का 31.1 डिग्री, मधेपुरा का 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी पिछले 24 घंटे में बक्सर सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा।