बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान जारी है। शुरुआती खबरों में वोटर टर्नआउट कम रहने की सूचना मिली लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता गया। मतदान की गति सबसे ज्यादा पूर्णिया और कटिहार में देखी जा रही। दिन के ग्यारह बजे तक बिहार की दूसरे चरण की सभी सीटों पर 21 से लेकर 25 प्रतिशत तक वोटिंग की खबर है। जहां पूर्णिया में वोटिंग पर्सेंटेज दिन के 11 बजे तक ही 25 से भी कुछ अधिक ही है वहीं कटिहार में यह 23 प्रतिशत का कांटा बता रहा है। चुनाव आयोग से जानकारी दी गई है कि पांचों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
पीएम मोदी की अररिया-मुंगेर में रैली
इधर आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभाएं करेंगे। अररिया में वे भाजपा के कैंडिडेट प्रदीप कुमार सिंह के लिए तो मुंगेर में जदयू के ललन सिंह के लिए वोट की दरख्वास्त जनता के बीच करेंगे। दोनों ही सभाओं में प्रधानमंत्री के साफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। इन दोनों सीटों पर तीसरे और चौथे चरण के तहत 7 और 13 मई को मतदान होगा।