बिहार में तीसरे चरण के तहत जिन 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें वोटिंग की सबसे सुस्त रफ्तार झंझारपुर में देखी जा रही है। इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान जारी है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक बिहार की इन पांच सीटों पर औसत 46.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे तेज वोटिंग अररिया और सुपौल में देखी जा रही है।
5 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में तीन बजे तक सबसे अधिक अररिया में 48.98 प्रतिशत तो सबसे कम झंझारपुर में 42.94 पर्सेंट वोटिंग हुई है। इसके अलावा अब तक सुपौल में 48.36%, मधेपुरा में 46.59 % और खगड़िया में 46.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इन लोस क्षेत्रों में बहिष्कार, हंगामे की खबर
आज के चुनाव में के बारे में बताया गया कि कुछ छिटपुट मामलों को छोड़ दें तो वोटिंग स्मूथ और पीसफुल है। मधेपुरा में तीन पंचायतों के बूथों पर तो खगड़िया और झंझारपुर में कुछ बूथों पर बोगस वोटिंग के आरोपों के बाद हंगामा होने की सूचना है। खगड़िया में गोगरी स्थित पौरा थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 181, 182 पर लोगों ने हंगामा किया। ईवीएम को नुकसान पहुंचा है। एसडीओ और एसडीपीओ वहां कैंप किए हुए हैं।