पटना के वीआईपी बूथ
बिहार में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पटना साहिब और पाटलिपुत्र सहित आठ संसदीय क्षेत्र पर वोट डाले जायेंगे। पटना साहिब और पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार सहित कई दिग्गज अपने मत का प्रयोग करेंगे। बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के वीआईपी बूथ राजभवन के मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।
पटना में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश जारी है
इस बूथों पर चुनाव को कन्या मध्य विद्यालय राजभवन को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। राज्यपाल और सीएम यहां मतदान करेंगे। गर्मी को देखते हुए बूथ पर शेड और पंखे की व्यवस्था की गई है। वहीं पटना में अन्य जगहों पर भी आदर्श बूथ बनाया गया है। मालूम हो कि इस बार वोटिंग प्रतिशत कम आंकी गई है। ऐसे में पटना में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश जारी है।
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/cm-order-changed-kk-pathak-long-leave/
लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पटना स्थित वेटनरी कॉलेज पर मतदान करेंगे
वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पटना स्थित वेटनरी कॉलेज पर मतदान करेंगे। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में वीआईपी बूथ बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र पर लालू परिवार के साथ पहुंचेंगे। यह इलाका पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दीघा विधानसभा में आता है। गौरतलब है कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की बेटी डॉ मीसा भारती राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
तीसरी बार दोनों चाचा भतीजी आमने सामने
मीसा भारती के सामने रामकृपाल यादव हैं। तीसरी बार दोनों चाचा भतीजी आमने सामने हैं। पहले दो चुनावी में मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव पटना साहिब बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के जमाल रोड स्थित मतदान केन्द्र पर वोट डालेंगे। पाटलिपुत्र, पटना साहिब के साथ जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट, नालंदा और सासाराम में मतदान होना है।
WATCH ALSO:https://youtu.be/YuuZoA9ONjc?si=jASLE49JJVrLx36U