बिहार में पहले चरण के मुकाबले आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग की रफ्तार काफी तेज है। दिन ढलने के साथ ही मतदान के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं। शाम तीन बजे तक के वोटिंग प्रतिशत को देखा जाए तो आज की पांच सीटों में से सबसे अधिक पूर्णिया और कटिहार में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम तीन बजे तक पांचों सीटों पर औसत 44.24 फीसदी मतदान हो चुका है।
चुनाव आयोग से प्राप्त ताजा सूचनानुसार शाम तीन बजे तक बांका में 42.89%, भागलपुर में 39.49%, कटिहार में 46.76%, किशनगंज में 45.58% और पूर्णिया में 46.78% वोटिंग हो चुकी है। इन सभी जगहों पर मतदाता लंबी—लंबी कतारों में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।