PATNA : दो चरणों में 9 लोकसभा सीटों पर मतदान ने एनडीए और इंडिया दोनों के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है।एनडीए वर्सेज इंडिया दोनों के नेता प्रचार के लिए एक्टिव हो गए हैं।मतदाता पोलिंग बूथ पर ज्यादा संख्या में पहुंच नहीं रहे और इसका नकारात्मक पहलु ये हुआ कि उम्मीद से भी कम मतदान हुआ। दूसरा नकारात्मक पहलु ये है कि पिछले चुनाव की तुलना में अबतक के चुनाव में कम मतदान हुआ है।ऐसे में अब न सिर्फ चुनाव आयोग की टेंशन बढ़ी है बल्कि राजनीतिक दल के साथ भी समस्या उत्पन हो गया,अब मतदान को बढ़ाने और लोगों से वोट अपील करने के लिए खुद सीएम नीतीश एक्टिव हो गए हैं।
सीएम नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक करेंगे मधेपुरा में कैंप
बहरहाल, तीसरे चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और चुनाव प्राचर के माध्यम से मतदाताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे। वहीं बात तेजस्वी की करे तो मधेपुरा में तीन रैलियां है लेकिन इसी दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार 29 अप्रैल को मधेपुरा पहुंचेंगे और सूत्रों के मुताबिक एक मई तक वो यहीं पर कैंप करेंगे।इस कैंप के दौरान सीएम चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए मधेपुरा से ही हेलीकॉप्टर से जाएंगे और इसके बाद सीएम नीतीश दो मई को पटना रवाना हो जाएंगे।
एक महीने में पांचवीं बार बिहार आएंगे पीएम मोदी
दो चरणों की वोटिंग हो गयी है और तीसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग 7 मई को होनी हैं। इन सीटों में झंझारपुर,अररिया,मधेपुरा,खगड़िया शामिल है। वहीं बात NDA की करे तो एनडीए चुनाव प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है और वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं बात पीएम मोदी की करें तो वो एक महीने में पांचवीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं।