भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य की एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीएसपी और एक कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापा मारा। पहले छापे में विशेष निगरानी की टीम ने आज सुबह पटना में पदस्थापित एक्साइज विभाग के एक डीएसपी के आवास पर खगड़िया में तो EOU की टीम ने शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के कार्यपालक अभियंता के सहरसा स्थित घर पर छापेमारी की। दोनों जगहों पर राज्य की इन दोनों एजेंसियों की टीम अभी भी छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के टीचर्स कॉलोनी कृष्णापुरी वार्ड नंबर 29 स्थित एक्साइज विभाग के डीएसपी के घर पर आज सुबह अचानक निगरानी की टीम पहुंची। आरोपी डीएसपी का नाम अभय कुमार यादव बताया जाता है जो फिलहाल पटना में पदस्थापित है। उसकी नियुक्ति 1994 बैच के दरोगा के रूप में हुई थी। अभय कुमार यादव खगड़िया में पसराहा, मानसी, महेशखूँट और मुंगेर के कजरा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। विशेष निगरानी टीम ने अभय कुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई की है जिसके बाद खगड़िया में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल छापेमारी जारी है।
वहीं कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकाने पर छापेमारी सहरसा के साथ-साथ सीतामढ़ी और पटना में भी की जा रही है। कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। आर्थिक अपराध ईकाई बिहार की कुल 6 टीम कार्रवाई कर रही है जिसमें एक टीम सीतामढ़ी, तीन टीम सहरसा और दो टीम पटना में स्थित विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। ईओयू के एडीजी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या-13/2025 के तहत आई है, जो फिलहाल जांच कर रही है।