रोहतास के बिक्रमगंज में पटना से आई निगरानी टीम ने एक बीईओ औेर उसके कार्यालय के लेखा सहायक को एक शिक्षक से साढ़े 14 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बीईओ की पहचान बिक्रमगंंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा के तौर पर हुई है। जबकि लेखा सहायक का नाम सुभाष कुमार बताया जाता है। निगरानी की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास से रिश्वत बतौर घूस लिये गए 7 हजार 600 और लेखा सहायक के पास से 7 हजार रुपए बरामद किये। बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय पर निगरानी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है तथा निगरानी टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई।
एरियर भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा एवं कार्यालय लेखा सहायक सुभाष कुमार एक शिक्षक विद्या भूषण से उसके एरियर भुगतान की एवज में रिश्वत ले रहे थे। आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा में पदस्थापित शिक्षक विद्या भूषण ने इसको लेकर पूर्व में ही निगरानी विभाग में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आलोक में निगरानी विभाग ने शिकायत का सत्यापन कर जाल बिछाते हुए दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान एरियर की राशि भुगतान करने एवं सर्विस बुक संधारण हेतु प्रतिवर्ष पांच सौ रुपए के हिसाब से रुपए की मांग की गई थी। हालांकि उनसे 20 हजार रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 7600 रुपए तथा लेखा सहायक को 7000 रुपए दिए और इसी दौरान निगरानी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
निगरानी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
निगरानी ब्यूरो के डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि शिक्षक विद्या भूषण द्वारा रिश्वत की मांग को लेकर निगरानी विभाग में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आलोक में आज उक्त करवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा एवं लेखा सहायक सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर पटना ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। रोहतास जिले में पिछले एक महीने में निगरानी विभाग की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इससे सरकारी दफ्तरों में काम करवा रहे आम नागरिकों को राहत और उम्मीद मिली है।