आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने जहरीली शराब से मौत, वक्फ संशोधन बिल, आरक्षण और स्मार्ट मीटर आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा। भाकपा माले के विधायकों ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के साथ ही कई मुद्दों को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक हाथ में तख्तियां लिये हुए थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा परिसर पहुंचे और राजद के विधायकों के साथ हंगामा करने लगे। तेजस्वी यादव और उनके विधायक 65 फीसदी आरक्षण, नौकरी, डोमिसाइल, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्य स्थगन प्रस्ताव रखा और अध्यक्ष से इसपर चर्चा कराने की मांग की। लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्न काल के बाद इसे उठाने का सुझाव दिया।.
माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि अमेरिका ने अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूरे विश्व में भारत की छवि इससे धूमिल हो रही है। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द वह अडानी को गिरफ्तार करें। प्रश्न काल के दौरान आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूछा कि विद्यालयों में ई-शिक्षा ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना है, लेकिन कई तरह की कठिनाई सामने आ रही है। रविवार को होली डे अंकित रहता है लेकिन उर्दू विद्यालय में पठन-पाठन होता है। इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एप को ठीक किया जा रहा है।
उधर आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया। जिसका जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2016 से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो केवल तीन जिले के आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की शराब बिहार में कहां से और कैसे आ रही है और बड़े लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है? जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समीक्षा कराकर कोई त्रुटि होगी तो उसे सुधार लिया जाएगा। राज्य में कोई भी शराब कारोबारी नहीं बचेगा। सब पर कार्रवाई होगी।