विपक्ष के हंगामे, वॉकआउट और विधानसभा के अंदर—बाहर प्रदर्शनों के बीच आज सोमवार को नीतीश सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी बजट पेश कर रही है। सदन में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी 2025-26 का बजट पेश करेंगे। खबर है कि इस बजट में विकास कार्यों, खासकर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं को पूरा करने पर जोर दिया गया है। साथ ही राज्य के खजाने को मजबूत करने, आय के नए स्रोत ढूंढने और पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया है। यह पहला मौका है जब बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का पेश किया जाने वाला है। चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करते हुए इसमें बड़ी बढ़ोतरी की है।
कब्रिस्तान घेराबंदी पर हंगामा, वॉकआउट
उधर बजट पेश करने से पहले प्रश्नकाल के दौरान बिहार विधानसभा में कब्रिस्तान की घेराबंदी के सवाल पर विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्य वेल तक पहुंच गए। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव लगातार विधायकों से शांत रहने की अपील करते रहे। लेकिन इस दौरान विपक्षी विधायकों की नारेबाजी जारी रही। राजद के ललित यादव ने कार्यसूची फाड़कर सदन के अंदर वेल में फेंका। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉक आउट भी किया। हालांकि विपक्षी सदस्य दो मिनट बाद ही वापस सदन में लौट गए। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का सरकार ने जवाब दिया। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।
विस में पोस्टर लेकर वाम दलों का प्रदर्शन
इसबीच आज सुबह सदन शुरू होने से पूर्व भी विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर दिखाते हुए वाम दलों के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार पर हमला बोला। सीपीएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि बजट तो पहले भी पेश हुआ है लेकिन जनता तक सहीं ढंग से नहीं पहुंच पाता है। इस पोस्टर के जरिए सीपीएम विधायकों ने एनडीए सरकार से 9वीं अनुसूची में 65 प्रतिशत आरक्षण को शामिल करने की मांग की है।
विधान परिषद गेट पर RJD का हंगामा
विधान परिषद मुख्य द्वार पर सोमवार को वृद्धावस्था पेंशन 400 से 1500 रुपए प्रति माह करने के लिए राजद के सदस्यों ने तख्ती के साथ प्रदर्शन किया। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, अजय कुमार, मो. कारी सोहेल सहित सभी सदस्य शामिल रहे। इस दौरान राजद नेता और बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी वहां मौजूद थीं। राबड़ी देवी के हाथ में एक तख्ती नजर आया जिसके जरिए उन्होंने विधवा पेंशन 400 रुपये से 1500 रुपया करने की मांग की है।