विधानसभा में आज अपने बागी विधायकों के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिये जाने से भड़के विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सदन में सीट अरेंजमेंट के हिसाब से विधायकों के नहीं बैठने पर आरजेडी ने स्पीकर से पूछा कि जहां विधायकों का सीटिंग अरेंजमेंट है, वहां वे क्यों नहीं बैठ रहे हैं? इसके अलावा इन बागी विधायकों पर क्या कार्रवाई हो रही है? इस पर स्पीकर के जवाब से विपक्षी नेता संतुष्ट नहीं हुए और वेल में जाकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र उठकर मुख्यमंत्री की सीट के पास पहुंच गए। उनके इस कृत्य पर स्पीकर ने कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
तेजस्वी ने विस अध्यक्ष पर लगाया आरोप
सिटिंग अरेंजमेंट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिटिंग अरेंजमेंट में पिछले तीन लगातार सत्र से सरकार को समर्थन दे रहे राजद के बागी विधायक मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं। जबकि नियमों के तहत आज भी वे सभी आरजेडी के विधायक हैं। उनको हमारे साथ बैठना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सदन नियम-कायदा से चलता है। लेकिन अभी तक उन तीन बागी विधायकों के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। यह सदन के आसन की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।
भाई वीरेंद्र के कृत्य पर तेजस्वी ने दी सफाई
बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमने स्पीकर को उन बागी विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा। लेकिन फिर भी विधानसभा अध्यक्ष एक्शन नहीं ले रहे हैं। आज भी हमने स्पीकर से मुलाकात कर इस बारे में उनसे पूछा। लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग आज भी सदन के आसन पर विश्वास करते हैं। उम्मीद है कि सदन नियमों के तहत ही चलेगा। उन्होंने कहा कि सदन में कोई भी कहीं भी कैसे जा कर बैठ सकता है? ऐसे में सरकार की आंख खोलने के लिए अब हमलोग भी मंत्रियों की सीट पर जाकर बैठ जाएं क्या? आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र जाकर बैठे नहीं थे, सीएम की सीट वाली जगह पर खड़े हुए थे।