बिहार विधानसभा सत्र के आज पांचवें दिन भी सदन में जमकर हंगामा और गहमागहमी रही। माले विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगमा किया। आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विस परिसर में सीपीआई (एम) विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के सवालों का समाधान राज्य सरकार नहीं कर पाई है। एक करोड़ में एक-एक पद बिक रहे हैं। डीएसपी, एसडीएम और बीडीओ के पद बिक रहे हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के तैयारियों करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। इसके बाद आज जैसे ही 11 बजे सत्र शुरू हुआ, विधानसभा के भीतर भी माले के विधायक पोस्टर लहराते हुए हंगामा करने लगे।
बेल में नारेबाजी, पोस्टर लहराते रहे विपक्षी सदस्य
बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माले विधायक बेल में पहुंच गए। माले विधायक सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए पोस्टर लहराकर नारेबाजी करते रहे। इसपर स्पीकर ने उन्हें पोस्टर लहराने से मना किया। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को माले विधायकों के हाथ से पोस्टर ले लेने का आदेश दिया। उन्होंने विधायकों से शांत होकर अपनी सीट पर बैठने की अपील करते हुए कहा कि बेल में कही गई बातों और हंगामे का कोई मतलब नहीं है। हंगामे को देखते हुए अंत में खुद सीएम नीतीश कुमार अपने स्थान से खड़े हुए और उन्होंने माले विधायकों से शांत रहने के लिए कहा। सीएम ने कहा माले विधायकों से कहा कि आप अपनी बात लिखकर दे दें , हम संज्ञान लेंगे। इसके बाद माले विधायक शांत हुए।
सीएम की अपील, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
इसबीच खबर है कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभाध्यक्ष ने सदन के अंदर कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी तृतीय अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। विदित हो कि बिहार विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है। आज सदन में वित्त मंत्री तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग औऱ सहकारिता विभाग समेत कुछ अन्य विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और इसपर संबंधित मंत्री जवाब देंगे। भोजन अवकाश के बाद नीतीश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा भी होगी।