विदेशों में भारत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार की मजबूत वापसी चाहते हैं:-
अप्रवासी भारतीय, विदेशों में भारत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार की मजबूत वापसी चाहते हैं। रविवार के दिन यानी 28 अप्रैल को इंग्लैण्ड की राजधानी लंदन में अप्रवासी भारतीयों ने रन फार मादी का आयोजन किया। इस आयोजन के तहत इंगलैण्ड में रहने वाले दो हजार से अधिक भारतवंशी लंदन में एकत्रित हुए और नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे थे। इंग्लैण्ड में रह रहे भारत वंशियों के हाथों में इंग्लैंड व भारत के झंडों के साथ ही भाजपा के कमल छाप वाले झंडे भी दिख रहे थे।
पिछले तीस वर्षों से इंगलैणड में रहने वाले वहां के प्रख्यात चिकित्सक डा.केसी पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद इंग्लैंड व अमेरिका जैसे विकसित देशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
रन फार मोदी कार्यक्रम में भागलेने वाले हजारों भारतवंशी नरेंद्र मोदी के पक्ष में विविध प्रकार के नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में नरेंद्र मोदी के फोटो वाले तख्ते भी थे। भाजपा के एनआरई सेल के प्रमुख विजय चौथाईवाला के अनुसार भारत से अधिक विदेशों में रहने वाले भारतवंशी नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी के लिए उत्साहित हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयास से भारत की छवि एक सामर्थ्यवान व स्वाभिमानी राष्ट्र की बनी है। इससे विदेश में रहने वाले हमारे लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इसीलिए वहां से लोग भारत में अपने बंधुओं व परिजनों से अपील कर रहे हैं कि फिर से नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बने।
अमेरिका की नागरिकता प्राप्त कर वहां रह रहे वैज्ञानिक डा.जगदीप चौधरी का कहना है कि भारत में कुछ लोग महंगाई और बेरोजगारी की बात कर नरेंद्र मोदी की सरकार का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग पूरे विश्व की स्थिति से अनजान हैं। अमेरिका जैसे देश में भी महंगाई और बेरोजगारी की समस्या अत्यंत गम्भीर है। नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत के विकसित राष्ट्रां की श्रेणी में शामिल होने की संभावना बढ़ी है। इस दृश्टि से नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार की वापसी भारत के भविष्य के अलए आवश्यक है।