वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक डॉक्टर के क्लिनिक में घुस कर उन्हें गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने आननफानन में घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉक्टर के क्लिनिक पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिस दौरान एक गोली चिकित्सक की गर्दन में जा धंसी। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किये हैं।
क्लिनिक में फायरिंग, हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार घटना बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक पर देर शाम घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर शाम लगभग आठ बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी स्व रामानंद सिंह के पुत्र होमियोपैथिक चिकित्सक अखिलेश सिंह मदारपुर चौक स्थित अपने क्लीनिक पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश क्लीनिक पर पहुंचे और डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गये। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये। लोगों ने पुलिस को बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की क्लिनिक के अंदर डॉक्टर अपनी कुर्सी पर गिरे पड़े हैं और उनकी गर्दन से खून बह रहा है। इसके बाद उन्होंने आटो से डॉक्टर को अस्पताल पहुंचाया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरांटी थाना की पुलिस और परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन क्लिनिक पर पहुंचे और घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बरांटी थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ जौर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। बरांटी थानाध्यक्ष ने बताया कि मदारपुर चौक स्थित एक होमियोपैथिक चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने चिकित्सक को गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।