वैशाली : सड़क दुर्घटना में प्रेमी की मौत और प्रेमिका के गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्रेमी के परिजनों द्वारा इसे एक साजिश बताया जा रहा है। प्रेमिका की हालत काफी नाजुक है, वो अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रही है। घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सलखनी पंचायत की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर सलखनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में बाइक सवार प्रेमी जोड़ा को कार ने कुचल दिया। जिसके बाद प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि, प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां, वो जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रही है। मृतक की पहचान सिंघारा गाँव के निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार सिंह के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा बुलाकर एक साजिश के तहत दीपक कुमार की हत्या की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। वहीँ, स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।