Vaishali : वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव में जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है और मामले की तकीनीकी और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव के धीरज कुमार सिंह अपने हिस्से की जमीन पर पीलर लगा रहे थे। इसी बीच धीरज का पट्टीदार अभिषेक कुमार सिंह अपने लाइसेंसी बंदूक के साथ पहुंचकर पीलर लगाने से रोकने लगा। धीरज सिंह ने अभिषेक की बात नहीं मानी तो नाराज अभिषेक ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। एक गोली धीरज को और दूसरा उसके साले को लग गई। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी बंदूक, कारतूस और खोखा बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। एफएसएल की टीम भी घटनस्थल पर पहुंचकर मामले की तकीनीकी-वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है।