वैशाली की लोजपा आर की सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें मोबाइल पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में सांसद वीणा देवी ने मुजफ्फरपुर सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिये अपनी शिकायत में सांसद ने कहा है कि बीते दिन की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कई बार कॉल आया। जब उन्होंने काल रिसीव किया तो उधर से कॉलर व्यक्ति ने पहले तो उन्हें काफी भद्दी—भद्दी गाली दी फिर उसने उन्हें गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर- 8539019720 से जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मोबाइल का डिटेल निकाल कर कार्रवाई में जुटी
इस मामले के बारे में बताते हुए वैशाली सांसद वीणा देवी ने बताया कि उन्होंने तत्काल सदर थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस जल्द से जल्द धमकी देने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करे। उधर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने बताया कि धमकी देने में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालकर कार्रवाई की जा रही है। फोन करने वाले कि पहचान हो गई है। जल्द ही जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताया गया है कि पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
वीणा देवी पर चुनाव के दौरान भी हुआ था हमला
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल आया उसका मोबाइल धारक मानसिक रोगी है। बहरहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह भी पता चला है कि झारखंड के रांची से धमकी का कॉल आया है। धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है और रांची में इलाज करवा रहा है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।वैशाली से चिराग पासवान की पार्टी की सांसद पर पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी हमला हुआ था। मतदान के दिन उनपर जानलेवा हमला हुआ जिसकी शिकायत उन्होंने उस समय दर्ज कराई थी। इसके अलावा पिछले साल ही सांसद के बड़े पुत्र का सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस मामले में भी सांसद ने साजिश की आशंका जताई थी। इस मामले की भी जांच जारी है।