वैशाली : वैशाली जिले के महनार अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा मेले के दौरान भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी किसान मिथिलेश राय का बड़ा बेटा नीरज कुमार के रूप में हुई है। लड़की छेड़-छाड़ मामले में घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी किसान मिथिलेश राय का बड़ा बेटा नीरज कुमार घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ मेला देखने आया था। जहां, भीड़ ने उसपर एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन शुरू कर दी है। वहीँ, घटना के बाद से ही दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति के कारण से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।