वैशाली जिलांतर्गत चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में एक पुराने कुएं में उतरे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है। तीनों की मौत कुएं में दम घुटने से होने की बात कही जा रही है। यह कुआं करीब 40 वर्ष पुराना है और इसका इस्तेमाल लंबे समय से बंद था। घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय, उनके भतीजे 25 वर्षीय विकास कुमार और 21 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है।
यह घटना उस समय हुई जब बिंदेश्वर राय खेत में काम करने के बाद घर के पास कुएं पर बनी चचरी पर आराम करने बैठे। अचानक चचरी टूटने से वह कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए उनके दो भतीजे, विकास कुमार और रोहित कुमार रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। हालांकि कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण तीनों का दम घुट गया और मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं लगभग 40 वर्ष पुराना है और यह करीब 15 वर्षों से बंद पड़ा था। कुएं की कई वर्षों से सफाई भी नहीं हुई थी जिससे उसमें से बदबू और गैस की दुर्गंध निकल रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.। इधर परिजनों को मुआवजे का आश्वासनरू देसरी के अंचल अधिकारी ने दिया है।