पटना : UPI में एक बार फिर से समस्या आने से लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी परेशानी हो रही है। सुबह 11:26 बजे से ही UPI में दिक्कतें शुरू हुईं। इसी कारण से पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पेमेंट करने में परेशानी हुई है। पिछले एक साल में यह यूपीआई के डाउन होने का यह छठा मामला है। इसके बारे में कई लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप पर पेमेंट करने में हो रही परेशानी के बारे में लिखा है।